Home » Posts tagged 'पुरूषों में मधुमेह के लक्षण'

Tag Archives: पुरूषों में मधुमेह के लक्षण

पुरूषों में मधुमेह के लक्षण


आज क समय में मधुमेह जैसी बीमारी आम है। मधुमेह रोग के कारण व्यक्ति कई और बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। मधुमेह आज के समय में बच्चों, महिलाओं, पुरूषों को होने लगी है। वर्तमान जीवनशैली में मधुमेह होने के कई कारण होते हैं। हालांकि मधुमेह रोग के लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है लेकिन हर उम्र और वर्ग में अलग-अलग कारणों से अलग-अलग रूप में मधुमेह होती है। मधुमेह रोग के लक्षण हालांकि सामान्य ही होते हैं लेकिन पुरूषों में महिलाओं के मुकाबले अलग लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर पुरूषों में मधुमेह के लक्षण क्या होते हैं और महिलाओं में पाए जाने वाले लक्षणों से वे कितने भिन्न हैं।

 

  • पुरूषों को मधुमेह के दो रूपों में सबसे अधिक मधुमेह टाइप 2 प्रभावित करती है। टाइप 2 को इंसुलिन प्रतिरोधी मधुमेह के नाम से भी जाना जाता है।
  • टाइप 2 मधुमेह में कोशिकाओं के रिसेप्टर्स सतही रूप से जब क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो टाइप 2 मधुमेह पनपने लगती है।
  • मधुमेह टाइप 2 बहुत ही आम है लेकिन पुरूषों को सबसे अधिक मधुमेह टाइप 2 ही प्रभावित करती है।
  • हालांकि पुरूषों में होने वाली टाइप 2 मधुमेह के बावजूद शरीर लगातार इंसुलिन का उत्पादन करता है, लेकिन किन्ही कारणों से रिसेप्टर्स क्षतिग्रस्त  होने के कारण इंसुलिन को पहचानने में असमर्थ होती है। जिससे मधुमेह टाइप 2 अधिक बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है।
  • हालांकि पुरूषों में मधुमेह टाइप 2 के लक्षण भी अलग-अलग होते हैं, लेकिन हम उन्हें कुछ इस तरह पहचान सकते हैं।
  • बहुत अधिक मोटे लोगों को मधुमेह का खतरा होता है और पुरूषों में मोटापा और भी अधिक खतरनाक है। खासकर तब जब किसी पुरूष के घर में माता-पिता या अन्य कोई मधुमेह से पीडि़त है।
  • यदि आपका कॉलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा या फिर बहुत कम है तो भी आपको डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए जिससे आप मधुमेह को बढ़ने से रोक सकें क्योंकि बढ़ा हुआ कॉलेस्ट्रॉल भी मधुमेह का कारक है।

    मधुमेह के पुरूषों में लक्षण

  • बार-बार पेशाब आना।
  • बहुत ज्यादा प्यास लगना।
  • बहुत पानी पीने के बाद भी गला सूखना।
  • खाना खाने के बाद भी बहुत भूख लगना।
  • हर समय कमजोरी और थकान की शिकायत होना।
  • मितली होना और कभी-कभी उल्टी होना।
  • हाथ-पैर में अकड़न और शरीर में झंझनाहट होना।
  • आंखों से धुंधलापन होना।
  • त्वचा या मूत्रमार्ग में संक्रमण
  • त्वचा में रूखापन आना
  • चिड़चिड़ापन
  • सिरदर्द
  • शरीर का तापमान कम होना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • वजन में कमी होना

यदि कोई पुरूष इस तरह के लक्षणों को महसूस करता है तो उसको तुरंत रक्त जांच करवानी चाहिए जिससे मधुमेह का निदान किया जा सकें।